भोपाल जिला अदालत में फर्जी ऋण पुस्तिका से ‘न्यायमित्र’ दिलाते हैं अपराधियों को जमानत
भोपाल. अदालतों में फर्जी जमानतदारों के बड़े रैकेट ऑपरेट हो रहे हैं। फर्जी ऋण पुस्तिका को अदालत में पेश कर हत्या तक के मामलों में भी जमानत भरने में उन्हें कोई परेशानी नहीं आती। इस बात पर उस वक्त मोहर लग गई, जब क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही गिरोह की महिला सदस्य को गिरफ्तार किया। ये महिला कई साल से इस गोरखध…